Samsung के Galaxy Z Flip 7 में बेहतर डिजाइन के साथ हो सकती है फास्ट चार्जिंग स्पीड

Galaxy Z Flip 7 में नए हिंज डिजाइन के साथ ही कम दिखने वाली क्रीज हो सकती है। इस स्मार्टफोन में पिछले वर्जन की तुलना में डिजाइन में कुछ अपग्रेड किए जा सकते हैं। इसमें मजबूत हिंज और कम दिखने वाली क्रीज के साथ ही थर्मल मैनेजमेंट के लिए बड़ा वेपर चैंबर दिया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में सैमसंग के ProVisual Engine AI फोटोग्राफी टूल्स का नया वर्जन हो सकता है।