Samsung ने पेश किया ‘दुनिया का पहला’ 4000 निट्स QD-OLED TV डिस्‍प्‍ले

सीईएस से पहले तमाम टेक कंपनियों ने अपने लेटेस्‍ट इनोवेशंस के बारे में बताना शुरू कर दिया है। कुछ दिन पहले हमने एलजी की तरफ से अनाउंसमेंट देखे थे। अब सैमसंग ने नए QD-OLED TV पैनल्‍स को अनवील किया है। ये चौथी जेनरेशन वाले टीवी पैनल हैं, जिनकी पीक ब्राइटनैस 4 हजार निट्स तक है और यह पिछली जेनरेशन में मौजूद 3 हजार निट्स से ज्‍यादा है।