Samsung ने दुनिया का पहला 500Hz OLED मॉनिटर लॉन्च कर दिया है। Odyssey OLED G6 (G60SF) नाम का यह नया मॉनिटर 27-इंच QHD डिस्प्ले के साथ आता है और खासतौर पर प्रो-लेवल गेमर्स के लिए डिजाइन किया गया है। Samsung ने इसे 11 मई को ग्लोबली अनवील किया है और शुरुआत में यह सिंगापुर, मलेशिया, थाईलैंड और वियतनाम जैसे मार्केट्स में उपलब्ध होगा। Samsung Odyssey OLED G6 की कीमत 1,488 अमेरिकी डॉलर रखी है, जो भारतीय करेंसी में करीब 1,27,000 रुपये होते हैं।
- Editor in विविध
Samsung ने लॉन्च किया दुनिया का पहला 500Hz गेमिंग मॉनिटर! इतनी रखी है कीमत
Leave a Comment
Related Post