Samsung Galaxy A26 5G के लिए सपोर्ट पेज वर्तमान में यूके, आयरलैंड और लैटिन अमेरिका में लाइव हैं, जो चुनिंदा ग्लोबल मार्केट में इसके जल्द लॉन्च की ओर एक इशारा है। हालांकि, बता दें कि इनमें से किसी भी पेज पर फोन का मॉडन नेम शामिल नहीं है, लेकिन मॉडल नंबर SM-A266B/DS इसके Galaxy A26 होने की ओर इशारा देता है। इस मॉडल नंबर से पहले भी फोन को कई सर्टिफिकेशन प्राप्त हो चुके हैं।