Samsung Galaxy A36 5G को भारतीय मानक ब्यूरो वेबसाइट पर लिस्टेड देखा गया है। फोन को मॉडल नंबर SM-A366E/DS के साथ सर्टिफाई किया गया है। मॉडल नंबर में ‘DS’ कथित तौर पर डुअल-सिम वेरिएंट को दर्शाता है। BIS लिस्टिंग इस बात का संकेत है कि Galaxy A36 5G को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है। अपकमिंग A-सीरीज मॉडल Galaxy A35 5G के सक्सेसर के रूप में आ सकता है, जिसे पिछले साल भारत में लॉन्च किया गया था।