Samsung Galaxy A56 5G फोन 5000mAh बैटरी, Exynos चिपसेट के साथ जल्द होगा लॉन्च! भारत में लाइव हुआ सपोर्ट पेज

मॉडल नंबर SM-A566E/DS और SM-A566B/DS के साथ एक Samsung स्मार्टफोन का सपोर्ट पेज लाइव हुआ है। इसे Samsung Galaxy A56 5G माना जा रहा है, क्योंकि समान मॉडल नंबर के साथ इसे पहले भी कई सर्टिफिकेशन्स प्राप्त हो चुके हैं। सपोर्ट पेज भारत और यूके के लिए सैमसंग वेबसाइट पर लाइव हुआ है, जिसे पहले MySmartPrice द्वारा स्पॉट किया गया था। मॉडल नंबर में मौजूद E और B अक्षर कथित तौर पर भारतीय और ग्लोबल वेरिएंट को दर्शाते हैं। वहीं, DS टैग इशारा देता है कि यह डुअल-सिम डिवाइस होगा।