Samsung का अपकमिंग Galaxy M05 फोन भारत में जल्द लॉन्च हो सकता है। फोन भारत में कंपनी के सपोर्ट पेज पर देखा गया है जहां से फोन में डुअल सिम सपोर्ट होने का पता चलता है। इसमें डुअल बैंड WiFi सपोर्ट भी होगा। खबर है कि फोन के स्पेसिफिकेशंस Galaxy A05 के समान हो सकते हैं। कंपनी जल्द ही इसके लॉन्च की घोषणा कर सकती है।