Samsung Holiday Sale: Rs 20 हजार तक के बंपर डिस्काउंट पर खरीदें Galaxy स्मार्टफोन, स्मार्टवॉच और ईयरबड्स

Samsung अपने प्लेटफॉर्म पर Holiday Sale चला रहा है, जिसमें कई मुख्य स्मार्टफोन्स और वियरेबल्स पर बड़े डिस्काउंट दिए जाने का दावा किया जा रहा है। सेल के दौरान Samsung Galaxy S24 सीरीज, Galaxy Z Fold6, Galaxy Z Flip6 सहित कुछ अन्य मॉडल्स सस्ती कीमतों में बेचे जा रहे हैं। कीमत में कटौती के साथ-साथ बैंक कार्ड ऑफर और No-Cost EMI जैसे एक्स्ट्रा बेनिफिट्स भी दिए जा रहे हैं। ग्राहकों के पास Galaxy Watch Ultra, Galaxy Watch7, Galaxy Buds3 Pro, Galaxy Buds3 और Galaxy Buds को भी सस्ती कीमतों में खरीदने का मौका है।

Related Post