SHARP ने भारत में फिर मारी एंट्री, पेश किए खास तकनीक वाले नए AC मॉडल

SHARP भारत में धमाकेदार री-एंट्री करने जा रही है। कंपनी अपने नए एयरकंडीशनर लेकर आई है और इन्हीं के माध्यम से भारत में एक बार फिर से नई शुरुआत करने की बात कह रही है। शार्प ने अपनी तीन नई एसी सीरीज Reiryou, Seiryo और Plasma Chill को मार्केट में पेश किया है। कंपनी का दावा है कि ये AC भारत के चुनौतीपूर्ण मौसम को खासतौर पर ध्यान में रखकर बनाए गए हैं।