SHARP ने भारत में लॉन्च किए Air Purifier, वॉशिंग मशीन और रेफ्रिजरेटर के कई मॉडल, कीमत Rs 9,500 से शुरू

SHARP ने भारत में अपनी PureFit सीरीज के एयर प्यूरीफायर मॉडल्स लॉन्च किए हैं, जिनमें PureFit FX-S120, PureFit FP-S42M-L और PureFit FP-S40M-T/W शामिल हैं। कंपनी ने देश में अपने सेमी-ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन और रेफ्रिजरेटर मॉडल्स को भी लॉन्च किया है। एयर प्यूरीफायर सीरीज 19,990 रुपये, वॉशिंग मशीन मॉडल्स 9,500 रुपये और रेफ्रिजरेटर्स 14,990 रुपये से शुरू होते हैं।