Sony की Xperia 1 VII के लॉन्च की तैयारी, Geekbench पर हुई लिस्टिंग

यह Xperia 1 VI की जगह लेगा। इस स्मार्टफोन की एक बेंचमार्किंग वेबसाइट पर लिस्टिंग हुई है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8 Elite दिया जा सकता है। बेंचमार्किंग वेबसाइट Geekbench पर एक स्मार्टफोन मॉडल नंबर – Sony XQ-FS54 के साथ लिस्ट हुआ है। इसमें ऑक्टाकोर चिपसेट ARM v8 आर्किटेक्चर के साथ है। यह Snapdragon 8 Elite चिपसेट हो सकता है।