Sony ने बेची PS5 की 1.80 करोड़ से ज्यादा यूनिट्स, GTA 6 में देरी का सेल्स पर पड़ेगा असर!

पिछले वित्त वर्ष में कंपनी ने PS5 की लगभग 1.85 करोड़ यूनिट्स की बिक्री की है। इससे पिछले वित्त वर्ष में यह आंकड़ा लगभग 2.08 करोड़ यूनिट्स का था। पिछले कुछ वर्षों में Sony ने एंटरटेनमेंट पर फोकस बढ़ाया है। जापान की Sony ने बताया कि अमेरिका के टैरिफ लगाने से उसे मौजूदा वित्त वर्ष में लगभग JPY 100 अरब या लगभग 70 करोड़ डॉलर का असर पड़ने की आशंका है।