Sony ने 43 इंच से लेकर 75 इंच बड़े Bravia 2 II 4K स्मार्ट TV भारत में किए लॉन्च, जानें कीमत

Sony ने भारत में अपनी नई Bravia 2 II टीवी सीरीज को लॉन्च किया है। इस सीरीज के टीवी में कंपनी ने 4K रिजॉल्यूशन दिया है, साथ में एन्हांस्ड ऑडियो क्वालिटी का दावा किया गया है और कई स्मार्ट फीचर्स परोसे हैं। नई सीरीज के ये टीवी 43 इंच, 50 इंच, 55 इंच, 65 इंच, और 75 इंच साइज में पेश किए गए हैं। सभी मॉडल्स में Sony X1 Picture प्रोसेसर लगा है।