SpaceX आज अंतरिक्ष में छोड़ेगी 20 नए Starlink सैटेलाइट

SpaceX अंतरिक्ष में फिर से 20 नए सैटेलाइट लॉन्च करने जा रही है। ये सैटेलाइट Starlink नेटवर्क में बढ़ोत्तरी करेंगे। स्पेसएक्स ये सैटेलाइट कैलिफॉर्निया के वेंडनबर्ग स्पेस फोर्स बेस से लॉन्च करेगी। 9 नवंबर को कंपनी इन सैटेलाइट्स को पृथ्वी की निचली कक्षा में स्थापित करने जा रही है। सैटेलाइट लॉन्च में Falcon 9 रॉकेट की मदद ली जाएगी।

Related Post