Spotify ने लिमिटेड पीरियड के तहत नया ऑफर निकाला है। इसमें महज 59 रुपये देकर यूजर्स चार महीने तक बिना किसी लिमिट के म्यूजिक सुन सकते हैं। इस हिसाब से प्रति माह 15 रुपये का खर्च पड़ता है। ध्यान देने वाली बात यह है कि इस ऑफर के पूरे होने के बाद हर महीने 119 रुपये का चार्ज देना होगा। हालांकि, यूजर्स इसे जब चाहे तब कैंसल कर सकते हैं।
Spotify ने ऑफर से हिला डाला मार्केट, मात्र 15 रुपये में दे रहा प्रीमियम सर्विस, लिमिटेड ऑफर
Leave a Comment
Related Post