Spotify ने भारत में पाकिस्तान के सभी गाने हटा दिए हैं। प्लेटफॉर्म से देर रात ये गाने अचानक गायब हो गए। इनमें कई पॉपुलर पाकिस्तान सॉन्ग जैसे ‘मांड’, ‘झोल’ और ‘फासले’ आदि शामिल हैं। यह कदम सरकार द्वारा जारी की गई 8 मई की एक एडवाइजरी के बाद लिया गया है। कहा गया कि सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म, स्ट्रीमिंग सर्विसेज को पाकिस्तान से किसी भी मीडिया सामग्री को तुरंत रोक देना चाहिए।
- Editor in विविध
Spotify ने हटाए पाकिस्तानी गाने, पोस्टर से एक्टर्स की फोटो भी गायब!
Leave a Comment
Related Post