सुजुकी मोटर नए बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल (BEV) की टोयोटा को सप्लाई करेगी। इस मॉडल की मैन्युफैक्चरिंग अगले वर्ष की शुरुआत में सुजुकी मोटर के गुजरात के प्लांट में की जाएगी। इस BEV एक SUV होगा। Maruti Suzuki की इसे अगले वर्ष लॉन्च करने की योजना है। मारूति सुजुकी में सुजुकी मोटर की लगभग 58 प्रतिशत हिस्सेदारी है।