Tata Electronics ने बनाया रिकॉर्ड, Rs 40 हजार करोड़ पहुंचा iPhone प्रोडक्शन

Tata Electronics ने iPhone प्रोडक्शन में रिकॉर्ड बना दिया है। 2024 में इसका उत्पादन 40 हजार करोड़ रुपये को पार कर गया है। टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स Apple Inc के लिए iPhone की सप्लाई में अपनी स्थिति मजबूती से दर्ज करवाने में कामयाब रही है। कंपनी की प्रोडक्शन ग्रोथ 180 प्रतिशत बढ़ी है। प्लांट के प्रोडक्शन का 77% हिस्सा बाहर देशों में एक्सपोर्ट किया जा रहा है।