TCL ने लॉन्च किए 85-इंच तक के 6 4K HDR QLED TV, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

TCL ने UK मार्केट में अपनी नई T6C-UK Fire TV सीरीज को लॉन्च कर दिया है। कंपनी इस लाइनअप को उन यूजर्स के लिए लेकर आई है जो एक सिंपल, ऑल-इन-वन टीवी एक्सपीरियंस चाहते हैं, जिसमें स्मार्ट फीचर्स, लाइव टीवी और बेहतर पिक्चर-क्वालिटी सब कुछ एक ही डिवाइस में मिले। इस सीरीज में टीवी के साइज ऑप्शन 43 इंच से लेकर 85 इंच तक हैं, और हर मॉडल में QLED डिस्प्ले के साथ 4K HDR Pro का सपोर्ट दिया गया है।