TCL ने 55, 65, 75, 85,98 और 115 इंच के Mini LED TV किए पेश, लाखों में है कीमत

TCL ने TCL QM7K मिनी एलईडी टीवी सीरीज पेश की है। TCL QM7K में TCL का Halo कंट्रोल सिस्टम दिया गया है। इसके 55 इंच मॉडल की कीमत $1,299.99 (लगभग 1,13,538 रुपये), 65 इंच मॉडल की कीमत $1,499.99 (लगभग 1,31,005 रुपये), 75 इंच मॉडल की कीमत $1,999.99 (लगभग 1,74,674 रुपये) और 115 इंच मॉडल की कीमत $19,999.99 (लगभग 17,46,577 रुपये) है।