TCL ने 43 से 98 इंच तक बड़े TV भारत में 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ किए लॉन्च, जानें कीमत

TCL ने भारत में अपने नए TV पेश किए हैं। कंपनी ने कई तरह के मॉडल्स पेश किए हैं जिनमें C6K, C6KS को QD Mini-LED टीवी के तौर पर लॉन्च किया है। P8K और P7K मॉडल्स को QLED टीवी के तौर पर पेश किया है। P6K मॉडल को 4K HDR TV के तौर पर पेश किया है। लॉन्च किए नए टीवी इमर्सिव पिक्चर क्वालिटी, साउंड, और स्मार्ट फीचर्स के साथ आते हैं।