Teclast T50 Mini टैबलेट लॉन्च हुआ 8GB रैम, 120Hz डिस्प्ले, 5000mAh बैटरी के साथ, जानें कीमत

Teclast T50 Mini टैबलेट को कंपनी ने लॉन्च किया है। Teclast का यह टैबलेट एक कॉम्पेक्ट एंड्रॉयड टैबलेट है जो रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए डिजाइन किया गया है। टैबलेट वजन में हल्का है और पोर्टेबल है। इसमें 8.7 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। यह Helio G99 चिपसेट से लैस है। इसमें 8 जीबी रैम दी गई है।