Tecno की Pova सीरीज में नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी, लीक हुआ टीजर वीडियो

इस स्मार्टफोन के रियर में ट्राइएंगुलर शेप वाला कैमरा आइलैंड है। इसमें डुअल कैमरा यूनिट और LED फ्लैश दिया गया है। इसके कैमरा वर्टिकल तरीके से लगाए गए हैं। इस स्मार्टफोन में कैमरा यूनिट के नीचे ऑरेंज कलर की स्ट्रिप दी गई है। हालांकि, इस वीडियो में स्मार्टफोन का मॉडल नहीं दिख रहा। यह Tecno का Pova Curve हो सकता है। हाल ही में कंपनी ने इसी डिजाइन के साथ स्मार्टफोन्स का टीजर दिया था।