Tecno की ओर से मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2025 (MWC 2025) में कई प्रोडक्ट्स लॉन्च करने की तैयारी है। Camon 40 सीरीज को भी लॉन्च किया जाएगा जो कि कंपनी की फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज होगी। टेक्नो इस इवेंट में अपना दुनिया का सबसे हल्का लैपटॉप Megabook S14 भी पेश करेगी। टेक्नो MWC 2025 के माध्यम से वियरेबल प्रोडक्ट्स से भी पर्दा उठाने वाली है जिसमें यह Tecno AI Glasses को लॉन्च करेगी।