Tecno कथित तौर पर Phantom V Fold 2 और Phantom V Flip 2 पर काम कर रहा है। आज स्पिलसमबीन्स पब्लिकेशन की एक नई लीक से पहली बार डिवाइसेज की रियल-लाइफ फोटो सामने आई हैं। Phantom V Fold 2 में Mediatek Dimensity 9000+ प्रोसेसर के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा है। वहीं Phantom V Flip 2 में काफी बड़ी कवर डिस्प्ले, ड्यूल-सिम सपोर्ट, 256GB इंटरनल स्टोरेज और Mediatek Dimensity 8050 प्रोसेसर होगा।