Tecno Pova Curve 5G का लुक आया सामने, जल्द होगा पेश, जानें खासियतें

Tecno Pova Curve 5G जल्द ही दस्तक देने वाला है, क्योंकि ब्रांड ने आगामी स्मार्टफोन की साइड प्रोाइल का नया पोस्टर जारी किया है। पोस्टर में Tecno Pova Curve 5G का डिजाइन नजर आया है। इसमें फोन की साइड प्रोफाइल और इसका स्लीक और मॉडर्न डिजाइन नजर आया है। डिजाइन की बात करें तो इसमें कर्व्ड डिस्प्ले, स्लिम फ्रेम होगा। बेहतरीन फिनिश के साथ स्मार्टफोन ओवरआल प्रीमियम लुक के साथ आएगा।