ड्राइवरलैस वीकल्स को लेकर एलन मस्क (Elon Musk) की कंपनी टेस्ला (Tesla) कई साल से काम कर रही है। गुरुवार रात उसने दुनिया के सामने साइबरकैब (Cybercab) का कॉन्सेप्ट पेश किया। इसे रोबोटैक्सी (Robotaxi) नाम दिया गया है। मस्क ने बताया कि इसका प्रोडक्शन साल 2030 में शुरू हो सकता है। रोबोटैक्सी की कीमत 30 हजार डॉलर के करीब होने की उम्मीद है। इस गाड़ी में ना तो स्टीयरिंग वील है और ना ही पैडल।
Tesla Robotaxi : ना पैडल, ना स्टीयरिंग, एलन मस्क ने पेश की खुद चलने वाली गाड़ी, देखें Video
Leave a Comment
Related Post