Truecaller ने बेहतर SMS मैनेजमेंट के लिए AI बेस्ड मैसेज आईडी की पेश

Truecaller ने नया AI बेस्ड मैसेज आईडी फीचर पेश कर दिया है। एडवांस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM) का इस्तेमाल करते हुए यह फीचर डायरेक्ट यूजर्स के डिवाइस पर SMS मैसेज को स्कैन करती है, जिससे डाटा सुरक्षित रहता है। यह बैंक नोटिफिकेशन, ओटीपी, डिलीवरी स्टेटस, फ्लाइट शेड्यूल या पेमेंट अलर्ट जैसे जरूरी मैसेज को डिटेक्ट करता है। कंपनी का कहना है कि यह क्विक यूजर एक्शन के लिए जरूरी जानकारी निकालता है और डिस्प्ले करता है।