Uber ने कश्मीर की डल झील पर Uber Shikara नाम की एक नई सर्विस शुरू की है, जिसके जरिए शिकारा राइड को प्री-बुक किया जा सकता है। उबर इस सर्विस के जरिए छुट्टियों के मौसम में बिना किसी चार्ज के ट्रैवल अनुभव को बेहतर बना रहा है। खास बात यह है कि इस सुविधा की इनकम सीधे तौर पर शिकारा चलाकों को मिलेगी। इससे जम्मू और कश्मीर में स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।