Uber Auto राइड में अब होगा केवल कैश पेमेंट! ट्रिप क्वालिटी और कैंसलेशन जैसे विवादों में कंपनी नहीं लेगी कोई जिम्मेदारी

Uber ने अपने ऑटो राइड्स के लिए नई शर्तें और नियम जारी किए, जो लागू हो चुके हैं, जिसके तहत Auto राइड्स के लिए अब केवल कैश भुगतान करना होगा। हालांकि, खबर लिखते समय तक, Gadgets 360 स्टाफ को ऑनलाइन पेमेंट के ऑप्शन भी दिखाई दे रहे थे। रिपोर्ट बताती है कि इसके अलावा, अपनी नई टर्म्स एंड कंडीशन्स में Uber ने स्पष्ट किया कि वह केवल एक टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म के रूप में काम करता है, जो राइडर्स को स्वतंत्र ड्राइवर पार्टनर्स से जोड़ता है।