Uber for Teens: बच्चों को कैब में अकेले भेजने की टेंशन खत्म! Uber लाई खास सर्विस, ऐसे करें बुक

Uber ने अपनी नई राइड सर्विस को लॉन्च किया है जो खासतौर पर टीनेजर्स के लिए लॉन्च की गई है। Uber for Teens के नाम से इस सर्विस को लॉन्च किया गया है। जिसमें 13 से 17 साल के किशोर सुरक्षित तरीके से राइड कर सकेंगे। माता-पिता भी टींस अकाउंट (Teens Account) बनाकर अपने बच्चों की राइड पर नजर सकते हैं। कंपनी ने यह सर्विस अभी 37 शहरों में शुरू की है।