UBON SP-70 Deluxe Gold Edition वायरलेस स्पीकर लॉन्च, 16W साउंड के साथ 6 घंटे चलेगी बैटरी

UBON ने भारत में UBON SP-70 Deluxe Gold Edition वायरलेस स्पीकर पेश कर दिया है। SP-70 Deluxe Gold Edition की कीमत 2,299 रुपये है। यह स्पीकर बिक्री के लिए रिटेल स्टोर और UBON की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है। यह स्पीकर 16W आउटपुट (8W x 2) प्रदान करता है। वायरलेस स्पीकर में 2000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 6 घंटे तक बिना रुके म्यूजिक प्रदान करती है।

Related Post