इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए दो दिन में 20,000 से ज्यादा बुकिंग्स मिली हैं। कंपनी ने बताया था कि इसकी शुरुआती 10,000 बुकिंग्स के लिए 1.2 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) का विशेष प्राइस होगा। इस पेशकश को बढ़ाकर शुरुआती 50,000 बुकिंग्स तक कर दिया गया है। Tesseract का डिजाइन कॉम्बैट हेलिकॉप्टर से प्रेरित है। इसमें शार्प लाइंस के साथ एक एप्रन और DRL के साथ ट्विन हेडलैम्प सेटअप है।
Ultraviolette के Tesseract इलेक्ट्रिक स्कूटर को जोरदार रिस्पॉन्स, 20,000 से ज्यादा बुकिंग
Leave a Comment
Related Post