शनिवार को दोपहर के समय भारत में UPI (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) सर्विसेज डाउन हो गईं। सर्विस ठप पड़ जाने के कारण यूजर्स को पेमेंट करने में परेशानी होने लगी। इसी दौरान Phone pe, Google Pay, Paytm जैसे ऐप यूजर्स को पेमेंट करने में असुविधा होने लगी। आउटेज ट्रैक करने वाली वेबसाइट Downdetector ने भी इसकी जानकारी दी। हालांकि कुछ समय बाद यूपीआई की सर्विसेज फिर से शुरू हो गईं।
- Editor in विविध
UPI सर्विस डाउन होने के बाद हुई दोबारा शुरू, Phone pe, Google Pay, Paytm जैसे यूजर्स को बड़ी राहत
Leave a Comment
Related Post