NPCI ने 27 अगस्त को एक सर्कुलर जारी करके घोषणा की है कि नया UPI Lite फीचर इस साल 31 अक्टूबर से लाइव हो जाएगा। यूजर्स 31 अक्टूबर से अपने यूपीआई लाइट अकाउंट में अपनी पसंद के अमाउंट को री-लोड करने के लिए ऑटो टॉप-अप ऑप्शन का इस्तेमाल कर पाएंगे। यूजर्स द्वारा चयनित अमाउंट से यूपीआई लाइट बैलेंस ऑटोमैटिक तौर पर रि-लोड हो जाएगा। इससे 2 हजार की अधिकतम यूपीआई लाइट बैलेंस लिमिट के साथ 500 रुपये से कम के पिन-लेस ट्रांजेक्शन की सुविधा मिलेगी।
NPCI ने 27 अगस्त को एक सर्कुलर जारी करके घोषणा की है कि नया UPI Lite फीचर इस साल 31 अक्टूबर से लाइव हो जाएगा। यूजर्स 31 अक्टूबर से अपने यूपीआई लाइट अकाउंट में अपनी पसंद के अमाउंट को री-लोड करने के लिए ऑटो टॉप-अप ऑप्शन का इस्तेमाल कर पाएंगे। यूजर्स द्वारा चयनित अमाउंट से यूपीआई लाइट बैलेंस ऑटोमैटिक तौर पर रि-लोड हो जाएगा। इससे 2 हजार की अधिकतम यूपीआई लाइट बैलेंस लिमिट के साथ 500 रुपये से कम के पिन-लेस ट्रांजेक्शन की सुविधा मिलेगी।
More Stories
4.1 अरब साल पहले मंगल पर था गर्म पानी! नई खोज में छुपा है 'मंगल पर जीवन' का राज?
Realme GT Neo 7 फोन में मिलेगी 1.5K डिस्प्ले, 7000mAh की धांसू बैटरी! डिटेल्स लीक
आधार कार्ड में नाम बदलवाने के लिए नियम हुए सख्त! अब करना होगा यह काम