NPCI ने 27 अगस्त को एक सर्कुलर जारी करके घोषणा की है कि नया UPI Lite फीचर इस साल 31 अक्टूबर से लाइव हो जाएगा। यूजर्स 31 अक्टूबर से अपने यूपीआई लाइट अकाउंट में अपनी पसंद के अमाउंट को री-लोड करने के लिए ऑटो टॉप-अप ऑप्शन का इस्तेमाल कर पाएंगे। यूजर्स द्वारा चयनित अमाउंट से यूपीआई लाइट बैलेंस ऑटोमैटिक तौर पर रि-लोड हो जाएगा। इससे 2 हजार की अधिकतम यूपीआई लाइट बैलेंस लिमिट के साथ 500 रुपये से कम के पिन-लेस ट्रांजेक्शन की सुविधा मिलेगी।
NPCI ने 27 अगस्त को एक सर्कुलर जारी करके घोषणा की है कि नया UPI Lite फीचर इस साल 31 अक्टूबर से लाइव हो जाएगा। यूजर्स 31 अक्टूबर से अपने यूपीआई लाइट अकाउंट में अपनी पसंद के अमाउंट को री-लोड करने के लिए ऑटो टॉप-अप ऑप्शन का इस्तेमाल कर पाएंगे। यूजर्स द्वारा चयनित अमाउंट से यूपीआई लाइट बैलेंस ऑटोमैटिक तौर पर रि-लोड हो जाएगा। इससे 2 हजार की अधिकतम यूपीआई लाइट बैलेंस लिमिट के साथ 500 रुपये से कम के पिन-लेस ट्रांजेक्शन की सुविधा मिलेगी।
More Stories
इम्पोर्टेड EV पर टैक्स में छूट के लिए EV चार्जिंग में इनवेस्टमेंट का नहीं मिलेगा फायदा!
भारत 5G विस्तार में यूरोप से आगे, डाउनलोड स्पीड चीन और जापान से ज्यादा!
Maruti Suzuki के पहले इलेक्ट्रिक व्हीकल e Vitara की रेंज होगी लगभग 500 किलोमीटर