URBAN की ओर से नई स्मार्टवॉच URBAN Genesis को लॉन्च किया गया है। स्मार्टवॉच में 1.45 इंच का Super AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। स्मार्टवॉच में हेल्थ मॉनिटरिंग जैसे हार्ट रेट, ब्लड प्रेशर, ब्लड ऑक्सीजन मापने के लिए एडवांस्ड क्वाड AI सेंसर लगे हैं। इसमें Bluetooth v5.3 की कनेक्टिविटी दी गई है। इसके अलावा स्मार्टवॉच में डस्ट और वाटर रसिस्टेंस के लिए IP68 रेटिंग दी गई है।