URBAN Smart Buds TWS ईयरबड्स LED डिस्प्ले, ANC के साथ हुए लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

URBAN ने Smart Buds TWS ईयरबड्स लॉन्च किए हैं, जिनमें 1.47 इंच की HD LED डिस्प्ले दी गई है। कंपनी का कहना है कि यह भारत के पहले स्मार्ट TWS ईयरबड्स हैं जो इन-ऐप GPS और ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट करते हैं। इन ईयरबड्स में एक्टिव नॉइज कैंसलेशन (ANC), एनवायरमेंटल नॉइज कैंसलेशन (ENC) और क्वाड AI माइक्रोफोन दिए गए हैं। URBAN Smart TWS ईयरबड्स की कीमत 2,499 रुपये है।

Related Post