Ursid Meteor Shower 2024: दिसंबर में इस दिन होगी उल्काओं की बारिश! ऐसे देखें अद्भुत नजारा

दिसंबर के अंत में आसमान में उल्काओं की बारिश होती देखी जा सकती है। इसे उर्सीड उल्का बारिश कहा गया है। यह साल की अंतिम उल्का बारिश होगी। 21 से 22 दिसंबर तक यह अपने चरम पर होगी। Ursids उल्का बारिश दिसंबर में 17 तारीख से लेकर 26 तारीख तक सबसे ज्यादा एक्टिव रहेगी। संभावना है कि हर घंटे 10 उल्काएं इसके पीक टाइम में दिखाई देंगी।