Vodafone Idea ने तीन इंटरनेशनल रोमिंग पोस्टपेड प्लान्स को अपडेट किया है। 649 रुपये का 1 दिन वाला प्लान अब 500MB के बजाय 1GB डेटा देगा। इसमें 50 मिनट की आउटगोइंग कॉल, 10 SMS और फ्री इनकमिंग कॉल शामिल हैं। 2,999 रुपये वाले 10 दिन के पैक में अब 5GB की जगह 10GB डेटा मिलेगा, साथ ही 300 मिनट की कॉलिंग, 50 SMS और अनलिमिटेड इनकमिंग कॉल्स भी मिलेंगी। सबसे बड़ा 3999 रुपये का 30 दिन वाला पैक अब 12GB के बजाय पूरे 30GB डेटा ऑफर कर रहा है। इसमें 1500 मिनट की आउटगोइंग कॉलिंग, 100 SMS और फ्री इनकमिंग कॉल्स दी जा रही हैं।