Hero MotoCorp के Vida Electric ने हाल ही में अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida V2 लॉन्च किया था। इससे पहले कंपनी ने अपने पहले ई-स्कूटर के रूप में Vida V1 को पिछले साल पेश किया था। यदि आप भी V2 खरीदने की सोच रहे हैं, लेकिन उससे पहले V1 की तुलना में अंतर या समानताएं समझना चाह रहे हैं, तो इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़ें। ध्यान दें कि Vida V2 के आने के साथ V1 को बंद कर दिया गया है।