Vivo का V50 Elite Edition जल्द होगा भारत में लॉन्च, मिल सकता है सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल

इस स्मार्टफोन में सर्कुलर रियर कैमरा मॉड्यूल हो सकता है। इस वर्ष फरवरी में Vivo का V50 लॉन्च किया गया था। नए स्मार्टफोन में अधिकतर फीचर्स इस सीरीज के स्टैंडर्ड वर्जन के समान हो सकते हैं। V50 Elite Edition को 15 मई को देश में लॉन्च किया जाएगा। आगामी स्मार्टफोन के बैक पैनल पर रियर कैमरा मॉड्यूल के नीचे ‘Elite Edition’ छपा है। इसका कैमरा आइलैंड राउंड हो सकता है।