Vivo का V50e 10 अप्रैल को होगा भारत में लॉन्च, 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा

V50e को 10 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन के लैंडिंग पेज से इसे Pearl White और Sapphire Blue कलर्स में उपलब्ध कराए जाने का पता चला है। फ्लिपकार्ट पर V50e की माइक्रोसाइट से इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल Sony IMX882 प्राइमरी रियर कैमरा और 116 डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यु के साथ अल्ट्रा-वाइड एंगल सेकेंडरी कैमरा होने की जानकारी मिली है।