Vivo के Jovi ब्रांड का V50 Lite स्मार्टफोन 12GB रैम के साथ जल्द होगा लॉन्च! Geekbench पर दिखाई दिए स्पेसिफिकेशन्स

V2440 मॉडल नंबर से एक Vivo के Jovi-ब्रांडेड फोन को Geekbench पर लिस्टेड देखा (91mobiles इंडोनेशिया द्वारा) गया है। लिस्टिंग फोन के कुछ मुख्य स्पेसिफिकेशन्स पर रोशनी डालती है। स्कोर की बात करें, तो स्मार्टफोन मॉडल को सिंगल-कोर टेस्ट में 753 और मल्टी-कोर टेस्ट में 1,934 स्कोर मिला है। ये स्कोर संकेत देते हैं कि फोन मिड-रेंज कैटेगरी में आ सकता है।