Vivo के एक आगामी टैबलेट ने चीन का 3C सर्टिफिकेशन पास कर लिया है। ऐसा लग रहा है कि यह टैबलेट Vivo Pad 4 Pro है, जो कि बीते साल आए Vivo Pad 3 Pro की जगह लेगा। स्क्रीनशॉट से पता चला है कि मॉडल नंबर PD2573 के साथ आगामी Vivo टैबलेट 3C सर्टिफिकेशन पर नजर आया है। लिस्टिंग से टैबलेट के बारे में दो जानकारी सामने आई हैं। Vivo Pad 4 Pro मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400 चिप से लैस होगा।
Vivo Pad 4 Pro आया 3C सर्टिफिकेशन पर नजर, मिलेगी 12.95 इंच डिस्प्ले, 66W चार्जिंग सपोर्ट, जानें
Leave a Comment
Related Post