Vivo X Fold 4 लॉन्च से पहले यहां आया नजर, मिलेगी सबसे बड़ी 6365mAh बैटरी

Vivo अपने नए फ्लैगशिप फोल्डेबल स्मार्टफोन को लेकर आने वाला है। हाल ही में Vivo X Fold 4 मॉडल नंबर V2429A के साथ चीन में एक सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म TENAA पर नजर आया है। हालांकि, स्मार्टफोन के आधिकारिक नाम कंफर्म नहीं हुआ है, लेकिन उम्मीद है कि यह स्मार्टफोन Vivo X Fold 4 होगा। आपको बता दें कि Vivo X Fold 4 में एक बड़ा 6,365mAh सेल है, जो कि 6,500mAh बैटरी के तौर आ सकता है।

Related Post