Vivo Y300 Pro+ के स्पेसिफिकेशंस और कीमत का 31 मार्च के लॉन्च से पहले खुलासा, जानें

Vivo बाजार में नया स्मार्टफोन लाने वाला है। हाल ही में मॉडल नंबर V2456A वाला Vivo फोन चीन के 3C और MIIT सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म पर नजर आया। वहींयह गीकबेंच पर नजर आया, जिससे स्नैपड्रैगन 7एस जेन 3 चिपसेट से लैस होना कंफर्म हुआ। V2456A अब चाइना टेलीकॉम की प्रोडक्ट लाइब्रेरी में नजर आया है, जिससे कंफर्म हुआ कि यह Vivo Y300 Pro+ के तौर पर दस्तक देगा।