Vodafone Idea (Vi) ने अपनी Wi-Fi कॉलिंग सर्विस को अब छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में भी शुरू कर दिया है। इससे पहले यह सर्विस दिल्ली, मुंबई, गुजरात, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु और यूपी जैसे कई सर्कल्स में लाइव थी। अब कंपनी ने इन दो नए राज्यों को भी सपोर्टेड लिस्ट में शामिल कर लिया है। इसका मतलब ये है कि अगर आपके घर या ऑफिस में मोबाइल नेटवर्क कमजोर है लेकिन Wi-Fi मौजूद है, तो भी आप क्लियर कॉल कर पाएंगे, बिना किसी ब्रेक या ड्रॉप के।
Vodafone Idea (Vi) ने अपनी Wi-Fi कॉलिंग सर्विस को अब छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में भी शुरू कर दिया है। इससे पहले यह सर्विस दिल्ली, मुंबई, गुजरात, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु और यूपी जैसे कई सर्कल्स में लाइव थी। अब कंपनी ने इन दो नए राज्यों को भी सपोर्टेड लिस्ट में शामिल कर लिया है। इसका मतलब ये है कि अगर आपके घर या ऑफिस में मोबाइल नेटवर्क कमजोर है लेकिन Wi-Fi मौजूद है, तो भी आप क्लियर कॉल कर पाएंगे, बिना किसी ब्रेक या ड्रॉप के।
More Stories
UPI से 2,000 रुपये से अधिक की ट्रांजैक्शंस पर GST लगाने से सरकार ने किया इनकार
भारत में लॉन्च से पहले लीक हुई Oppo A5 Pro 5G की कीमत, 5800mAh बैटरी, 8GB रैम के साथ आएगा!
OnePlus Pad 2 Pro टैबलेट 16GB रैम के साथ जल्द होगा लॉन्च! Geekbench स्कोर हुआ लीक