JioStar भारतीय यूजर्स को एंटरटेनमेंट का बड़ा डोज देने की तैयारी में है। JioStar ने वर्ल्ड ऑडियो विजुअल और एंटरटेनमेंट समिट (WAVES) के दौरान 33,000 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की है। कंपनी के वाइस-चेयरपर्सन उदय शंकर ने WAVES समिट में बोलते हुए इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मात्र 3 सालों में (2024, 2025 और 2026) कंपनी 10 बिलियन डॉलर (लगभग 8 खरब रुपये) खर्च करने जा रही है।
- Editor in विविध
WAVES Summit: JioStar का भारत में बड़ा दांव, मनोरंजन पर Rs 33 हजार करोड़ करेगी खर्च!
Leave a Comment
Related Post