WhatsApp ने पेश किए नए फीचर्स, आपकी सेल्‍फी बनेगी स्‍टीकर, इफेक्‍ट्स लगाकर खींच पाएंगे फोटोज

वॉट्सऐप पर एक बार फ‍िर से कई सारे नए फीचर्स आ गए हैं। यूजर्स को अब ऐप में नए कैमरा इफेक्‍ट्स मिलेंगे। कस्‍टमाइज सेल्‍फी स्‍टीकर्स का ऑप्‍शन होगा। स्‍टीकर पैक्‍स को शेयर करना और ज्‍यादा आसान हो जाएगा और किसी मैसेज पर रिएक्‍शन देना भी पहले के मुकाबले फास्‍ट और ईजी होगा। मेटा के मालिकाना हक वाला वॉट्सऐप अपने ऐप में नई सुविधाओं को इंटीग्रेट कर रहा है।